डेरा प्रमुख राम रहीम साध्वियों से बलात्कार के जुर्म में जेल की सजा काट रहा है. सलाखों के पीछे पहुंचा गुरमीत राम रहीम अब आराम की जिंदगी से महरूम है. यही कारण है कि जेल की दाल रोटी खाने के बाद उसका 6 किलो वजन कम हो गया है.
अभी-अभी: दिल्ली सरकार ने मेट्रो किराया बढ़ोतरी पर DMRC को दी चेतावनी
सूत्रों की मानें तो 40 दिनों में गुरमीत राम रहीम का वजन 90 किलोग्राम से घटकर 84 किलो रह गया है. यह जेल की दाल रोटी का ही असर है कि जो काम लाखों खर्चने के बाद भी नहीं हो पाया वह जेल की सूखी रोटियों ने कर दिया .
ऐशो आराम छिनने से कम हुआ वजन
गुरमीत राम रहीम के वजन कम होने का कारण डेरा की चिंता करना है या फिर ऐसो आराम की जिंदगी छिन जाना. कभी राजा- महाराजा की जिंदगी जीने वाला राम रहीम अब एक आम कैदी की जिंदगी बिता रहा है. वह मखमले बिस्तर के बजाए धरती पर सोता है और जाम ऐ इंसां (डेरा का खास ड्रिंक जो प्रेमियों को पिलाया जाता है) पीने के बजाए जेल का पानी पीता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features