हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तारी के बाद गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत से लगातार सवाल कर रही है. इसी सिलसिले के तहत हरियाणा और पंजाब पुलिस गुरुवार को उसे और सुखदीप को लेकर बठिंडा की नई बस्ती की गली नंबर 5 के उस मकान में पहुंची, जहां पर हनीप्रीत को रखा गया था. वहीं शुक्रवार को पुलिस हनीप्रीत को सिरसा डेरे पूछताछ के लिए ले जा सकती है. वहीं हरियाणा पुलिस का कहना है कि हनीप्रीत पूछताछ में कोई सहयोग नहीं कर रही है. अगर वह ऐसा ही करती रही तो वे कोर्ट से उसकी रिमांड बढ़ाने के लिए अपील करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो उसका नार्को टेस्ट भी कराएंगे.अभी-अभी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की कार का हुआ एक्सीडेंट…!
वहीं आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस को एक हार्ड डिस्क मिली है, जिसमें गुरमीत राम रहीम की 700 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी और हवाला कारोबार की पूरी डिटेल है. ये हार्ड डिस्क एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) को सौंपी जाएगी. डेरा सच्चा सौदा के अलग-अलग इलाकों में रेड के दौरान ये हार्ड डिस्क बरामद की गई है और इस हार्ड डिस्क को जलाकर डैमेज करने की कोशिश भी की गई थी. इसके बावजूद पुलिस ने हार्ड डिस्क को रिकवर कर लिया है. इससे डाटा निकालने में भी सफलता हासिल कर ली है. इस हार्ड डिस्क में ये पूरी डिटेल है कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से किसे कितनी रकम दी गई और कितने रुपए कहां पर इन्वेस्ट किए गए.
वहीं गुरुवार को हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर पुलिस भवानीगढ थाने में पहुंची. हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी की टीम ने उससे 40 सवाल किए. इनमें से 13 सवालों पर तो हनीप्रीत चुप रही जबकि ज्यादातर का जवाब गोलमोल मिला. 3 अक्टूबर को हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद से ही आईजी ममता सिंह, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला, डीसीपी मनबीर सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारियों उससे पूछताछ कर रहे हैं.
वहीं पुलिस कमिश्नर एएस चावला का कहना है कि हनीप्रीत से पूछताछ हो रही है. जरूरत के हिसाब से हम उसे हर जगह ले जाएंगे. हमें हनीप्रीत की 6 दिन की रिमांड मिली है. अभी तक के पूछताछ में हनीप्रीत बहुत कुछ नहीं बताया है.
हालांकि उसने यह जरूर कबूला है कि वह WhatsApp कॉल से वह डेरे के कई लोगों से संपर्क में थी. इस बीच फरार चल रहे प्रवक्ता आदित्य इंसां और पवन इंसां से भी उसका संपर्क हुआ है. साथ ही कहा कि वह देशद्रोही नहीं है, बल्कि उसे खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने ठिकाने बदलने पड़े.
पुलिस: पंचकूला में दंगा फैलाने के लिए कोड क्या था?
हनीप्रीत: दंगे की बात गलत है, कुछ शरारती तत्वों ने दंगा भड़काया होगा.
पुलिस: डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद हाथ में लाल सूटकेस था, उससे क्या इशारा किया गया?
हनीप्रीत: यह गलत अफवाह है, सूटकेस में मेरा सामान था.
पुलिस:रोहतक की सुनारिया जेल के बाद आप डेरे के सिरसा मुख्यालय में क्यों गई थी?
हनीप्रीत: सिरसा काम से गई थी.
पुलिस:फरारी के दौरान 38 दिनों तक कहां थी?
हनीप्रीत: जहां मैंने खुद को सुरक्षित समझा वहीं पर रुकी थी, हरियाणा के कई स्थानों के अलावा राजस्थान, पंजाब और दिल्ली के कई स्थानों पर ठहरी थी.
पुलिस:इन 38 दिनों में आपने कहां-कहां पनाह ली और किन लोगों से मदद ली ?
हनीप्रीत: यह मैं नहीं बताऊंगी मेरी स्थिति ठीक नहीं थी.
पुलिस:WhatsApp कॉल के जरिए किन-किन लोगों से बातचीत हुई?
हनीप्रीत: WhatsApp कॉल के जरिए कई लोगों से बातचीत हुई थी.
पुलिस:अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली कौन लेकर गया था?
हनीप्रीत: मैं अपने जानकार वकील के घर गई थी.
पुलिस:डेरा प्रमुख की ओर से बनाई गई फिल्मों में लगे पैसे किसके हैं ? उसका स्रोत क्या है?
हनीप्रीत: मुझे पता नहीं.
पुलिस: डेरे में इतनी प्रॉपर्टी कहां से आई?
हनीप्रीत: मुझे जानकारी नहीं है.
पुलिस: डेरे की गुफा का क्या राज है ?
हनीप्रीत: कोई राज नहीं है अफवाह है.
पुलिस:कनाडा और दुबई में डेरा की कितनी संपत्ति है ?
हनीप्रीत: मुझे नहीं पता.
पुलिस:फिल्मों में पैसा कहां से आता था ?
हनीप्रीत: मुझे जानकारी नहीं है.
पुलिस:गुफा में किस का आना जाना था?
हनीप्रीत:मुझे नहीं पता.
पुलिस:डेरा प्रमुख पर यौन शोषण के जो आरोप है उसमें क्या सच्चाई है?
हनीप्रीत: पिताजी पर लगे आरोप गलत हैं, इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.
पुलिस:डेरा प्रमुख के साथ आपके रिश्ते क्या है ?
हनीप्रीत:वह मेरे पिता हैं, लोग बाप-बेटी के रिश्ते को गलत तरह से उछाल रहे हैं.
पुलिस:कुर्बानी गैंग का सच क्या है?
हनीप्रीत:कोई कुर्बानी गैंग नहीं है यह गलत प्रचार है.
पुलिस: डेरे में हथियारों के जखीरे होने का क्या मामला है?
हनीप्रीत: ऐसा कुछ नहीं है.
पुलिस: फरारी के दौरान सबसे ज्यादा दिन आप कहां रही?
हनीप्रीत:मुझे याद नहीं है.
पुलिस: विदेश में बैठे किन किन लोगों से आपने फोन पर बात की?
हनीप्रीत:किसी से भी नहीं.
पुलिस: क्या आपने इंटरनेशनल सिम का प्रयोग किया है, उसकी क्या सच्चाई है?
हनीप्रीत: कोई जवाब नहीं.
पुलिस: आपका पुराना मोबाइल फोन और SIM कहां है?
हनीप्रीत:मुझे नहीं पता कहीं गिर गया था.
पुलिस: 38 दिनों में आपने कितने मोबाइल फोन और सिम का इस्तेमाल किया?
हनीप्रीत:कोई जवाब नहीं.
पुलिस:डेरे से सामान और पैसा बाहर ले जाने के आरोपों में क्या सच्चाई है?
हनीप्रीत:ऐसा कुछ नहीं है.
पुलिस:पेशी के दौरान गाड़ियों में हथियार और अन्य सामान के बारे में क्या जानकारी थी?
हनीप्रीत:कोई जवाब नहीं.
पुलिस:न्यूज़ चैनल के संपर्क में कैसे पहुंची और किसने आपकी मदद की?
हनीप्रीत:कोई जवाब नहीं.
पुलिस:डेरा प्रमुख के काफिले में कितने राजनेता और एनआरआई आए थे?
हनीप्रीत:मुझे नहीं पता है.
पुलिस:डेरे के साधुओं को नपुंसक बनाने का क्या मामला है
हनीप्रीत:ऐसा कुछ नहीं है.
पुलिस:भटिंडा में रहने का सच क्या था?
पुलिस:क्या कांग्रेसी नेता ने आप को पनाह दी थी?
हनीप्रीत:भटिंडा में मेरे डेरे के कई समर्थक रहते हैं.
पुलिस:पंचकूला हिंसा में अहम रोल किसने निभाया था?
हनीप्रीत:ऐसा कुछ नहीं है.
पुलिस:डेरे की 45 सदस्यीय कमेटी के लोगों का हिंसा में क्या रोल था?
हनीप्रीत:मुझे नहीं पता.
पुलिस:पंचकूला में दंगा करवाने के लिए कितने रुपए भेजे गए थे?
हनीप्रीत:गलत प्रचार है.
पुलिस:सुनारिया जेल से बाहर निकलने पर पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया?
हनीप्रीत:मैंने कोई अपराध नहीं किया था.
पुलिस:क्या आपको पुलिस रेड की जानकारी पहले से मिल जाती थी?
हनीप्रीत:ऐसा कुछ नहीं है मैं तो खुद डरी हुई थी और डर-डर कर मैं इधर उधर भाग रही थी.
पुलिस: डेरे के प्रवक्ता आदित्य इंसां से आखरी बार कब बात हुई?
हनीप्रीत:मुझे याद नहीं.
पुलिस:राम रहीम का आखिरी मैसेज किया था?
हनीप्रीत:पिताजी को न्याय पर पूरा भरोसा है और वह पाक साफ होकर लोगों के सामने आएंगे.
पुलिस:पंजाब-हरियाणा के ड्रग कारोबारियों से आपको किस तरह का खतरा है?
हनीप्रीत:डेरे में नशा छुड़ाने का काम किया जाता है, जिसके कारण ड्रग कारोबारी डेरे के लोगों को टारगेट बनाते हैं.
पुलिस:डेरे की एक गाड़ी जलाने का क्या राज है?
हनीप्रीत:मुझे नहीं पता.