जेसन होल्डर ने लगाया विजयी ‘चौका’, आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को रौंदा

वेस्टइंडीज ने आखिरकार लगातार 6 हार का सिलसिला खत्म कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में दमदार वापसी करते हुए आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। पाकिस्तान के 134 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए।

दूसरे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 9 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। सैम अयूब 7 रन बनाकर आउट हो गए। साहिबजादा फरहान मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जेसन होल्डर ने चटकाए चार विकेट
फखर जमान ने 20 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस 4 रन बनाकर आउट। कप्तान सलमान आगा ने 33 गेंद पर 38 रन और हसन नवाज 23 गेंद पर 40 रन बनाकर टीम को 100 के स्कोर पार पहुंचाया। तीन बल्लेबाजों को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। वेस्टइंडीज की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट चटकाए। गुडाकेश मोती को 2 विकेट मिले।

खराब रही वेस्टइंडीज की शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। 70 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। 100 तक आते-आते 7 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। टीम लगातार 7वीं हार के कगार पर खड़ी थी। 8वें विकेट के लिए जेसन होल्डर और शेफर्ड ने 16 गेंद पर 29 रन की साझेदारी की।

आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर होल्डर ने 1 रन लिया और स्ट्राइक शेफर्ड को दे दी। दूसरी गेंद पर शेफर्ड LBW हो गए। टीम एक फिर मुश्किल में आ गई। तीसरी गेंद पर शमर जोसेफ ने एक रन लिया। चौथी और पांचवीं गेंद पर 1-1 रन बना। अब टीम को एक गेंद पर तीन रन चाहिए थे।

होल्डर के बल्ले से निकला विजयी चौका
यहां वेस्टइंडीज की किस्मत ने साथ दिया और आखिरी गेंद वाइड रही। अब टीम को दो रन की दरकार थी। स्ट्राइक पर जेसन होल्डर मौजूद थे। शाहीन ने गेंद की और होल्डर ने फाइन लेग की तरफ खेलते हुए चार रन जड़ दिए। होल्डर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट चटकाए। होल्डर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। तीन मैच की टी20I सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com