मुंबई- बॉलीवुड के बेहद सितारों में से एक रहे जैकी श्राफ की बेटी भी अब बड़ी हो चुकी है। वैसे तो यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है लेकिन किसी ने उन्हें कभी कैमरा फ़ेस करते हुए देखा भी नहीं है।यह भी पढ़े:> वीडियो: जानिए किन्नर क्या होते है और कैसे करते है सेक्स
दरअसल आपको बता दें कि जैकीश्राफ के बेटे टाइगर श्राफ ने जहाँ एक ओर फ़िल्म हीरोपनती से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वही जैकी की बेटी कृष्णा श्राफ ने कैमरे के पीछे रहने का निर्णय लिया है।बता दें कि वैसे तो चूँकि वह जैकी दादा की बेटी है इसीलिए कैमरा और लोगों की नज़रों से छुपना उनके लिए कठिन होगा लेकिन अक्सर वह ख़ुद ही सुर्ख़ियो में अपने hushna की वजह से बनी रहती है।
दरअसल आपको बता दें कि इस बार कृष्णा श्राफ ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिनकी वजह से वह चर्चाओं में बनी हुई है।