जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म ‘परमाणु’ लंबे समय से रिलीज के इंतजार में अटकी पड़ी है। बार-बार फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाए जाने से जॉन अब्राहम खुश नहीं है। अब एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’ 6 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर और क्रिएटिव टीम प्रमोशन को लेकर इसकी रिलीज डेट मई 2018 में कर सकती है। साथ ही वीएफएक्स टीम फिल्म पर काम के लिए अभी और वक्त चाहती है। 
फिल्ममेकर्स ने बताया, वह इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के साथ टकराव नहीं चाहते, इस वजह से वह अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि, हां हम लोग अभी रिलीज की तारीख देख रहे हैं और चाहते हैं कि मई 2018 में फिल्म रिलीज हो।
 
जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता जॉन अब्राहम ही हैं। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डायना पेंटी और बोमन ईरानी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म परमाणु नगरी पोखरण में 11 और 13 मई 1998 को हुए सिलसिलेवार 5 परमाणु परीक्षणों पर आधारित है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features