पंजाब के बठिंडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मंडी में चुनावी जनसभा के पास जोरदार धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मोड़ मंडी में एक कार में यह धमाका हुआ। इसमें तीन लोगों की जान चली गई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कांग्रेस उम्मीदवार हरमिंदर सिंह जस्सी की जनसभा चल रही थी।
जन्मदिन पर कभी नहीं करने चाहिए ये काम, इनसे घटती है आयु
इसी दौरान जनसभा के पास कार में आग लगने से ब्लास्ट हुआ। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम लतीफ अहमद ने भी इसकी पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।