फिल्म स्टार्स से तो पीएम मोदी अक्सर मिलते रहते हैं। लेकिन इस बार मोदी ने एक टीवी स्टार से मुलाकात की है। ये टीवी का सितारा और कोई नहीं बल्कि करन टैकर हैं। करन ने हाल ही में इजरायल में हुए एक शो को होस्ट किया।
तो इसीलिए जैकलीन फर्नांडीज से जल रहे थे! सिद्धार्थ मल्होत्रा…CM योगी पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- पता नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कैसे बना दिया तुम्हें सीएम बना…
उन्होंने आगे कहा, ‘ये तीन घंटे का प्रोग्राम था। लेकिन मेरे लिए सबसे अच्छा पल वो था जब मैंने मोदी जी और नेतान्याहू को स्टेज पर स्पीच देने के लिए बुलाया।’ जब करन से पूछा गया कि उन्हें ये मौका कैसे मिला तो उन्होंने कहा, ‘पिछले साल दिवाली पर मैंने न्यूयॉर्क में एक शो होस्ट किया था।’
करन ने कहा, ‘वहां पर मोदी जी ने एक इंडियन पोस्टल स्टैंप लॉन्च किया था। इस मौके पर न्यूयॉर्क के मेयर भी मौजूद थे। इसी के बाद इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री की ओर से मुझे ये शो होस्ट करने का ऑफर मिला। मैं पिछले 2 हफ्तों से सो नहीं पाया हूं। शो से पहले मैं काफी घबराया हुआ था।’
करन ने बताया, ‘अपनी स्क्रिप्ट लिखने के लिए मैंने गूगल पर काफी सर्च किया। यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी मैं स्क्रिप्ट तैयार करता रहा। मुझे पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है। कहीं कुछ गड़बड़ ना हो इसलिए मैंने काफी रिसर्च किया। करन ने बहुत अच्छे से शो को होस्ट किया और अब वो काफी खुश हैं।’