जो बाइडन और ब्लादीमिर पुतिन 7 दिसंबर को वीडियो काल के जरिए करेंगे बातचीत

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने रूसी समकक्ष ब्लादीमिर पुतिन के साथ मंगलवार को वीडियो काल के जरिए बातचीत करेंगे। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच अमेरिका-रूस संबंधों समेत साइबर, रणनीतिक स्थिरता और क्षेत्रीय मुद्दों के साथ अनेकों विषय पर चर्चा होगी। पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशकोव ने पहले ही इस आनलाइन वार्ता का संकेत दिया था उन्होंने निश्चित तारीख नहीं बताई थी। उन्होंने कहा था कि तैयारियां हो चुकी हैं, राष्ट्रपति पुतिन व उनके अमेरिकी समकक्ष बाइडन के बीच अगले हफ्ते वार्ता हो सकती है। साथ ही अगले हफ्ते बाइडन व यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच भी वार्ता प्रस्तावित है

पुतिन के लिए कठिन होगा यूक्रेन पर हमला करना- बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि वह एक व्यापक पहल पर काम कर रहे हैं, जिससे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यूक्रेन पर हमला करना बहुत कठिन हो जाएगा। बाइडन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यूक्रेन के मुद्दे पर हम सभी को एकसाथ ला रहे हैं और मुझे लगता है कि यह पुतिन को कदम बढ़ाने से रोकने के लिए व्यापक पहल होगी। रूसी राष्ट्रपति के लिए यूक्रेन पर हमला करना बेहद कठिन हो जाएगा।’ यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल नहीं होने देने संबंधी शर्त पर बाइडन ने कहा, ‘मैं रूस की लक्ष्मण रेखा (रेड लाइन) जैसी कोई शर्त स्वीकार नहीं करता।’

यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा रूस- अमेरिकी खुफिया एजेंसी

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस, यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है। हमले की शुरुआत अगले साल के प्रारंभ में हो सकती है। इस तरह की रिपोर्ट मिलने के बाद बाइडन प्रशासन सतर्क हो गया है। बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, खुफिया एजेंसी का आकलन है कि रूस, यूक्रेन की सीमा पर 1.75 लाख सैनिकों की तैनाती करने जा रहा है। इनमें आधे को तैनात भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रूस हथियारों और आधुनिक सैन्य उपकरणों के साथ 100 बटालियन को सीमा पर उतारना चाह रहा है। हमले से पहले रूस इंटरनेट मीडिया के जरिये यूक्रेन व नाटो को बदनाम करने का भी प्रयास कर रहा है।

खुफिया विभाग की यह रिपोर्ट सबसे पहले वाशिंगटन पोस्ट को मिली थी। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनीकोव ने सांसदों को बताया कि रूस ने अपने कब्जे वाले क्रीमिया व यूक्रेन की सीमा में 94 हजार सैनिक जुटा रखे हैं। उन्होंने भी आशंका जताई कि रूस जनवरी में हमला कर सकता है। दूसरी तरफ, रूस ने अमेरिकी खुफिया विभाग के हवाले से प्रकाशित यूक्रेन पर हमले की तैयारी संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। उसने कहा है कि गलत आरोप लगाकर अमेरिका स्थितियों को बिगाड़ना चाहता है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com