आप सभी ने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ जरूर देखी होगी और सभी को याद भी होगा कि मिस्टर इंडिया बने अनिल कपूर श्रीदेवी के साथ मिलकर किस तरह अनाथ बच्चों की देखभाल करते हैं और उन्हें विलेन से बचाते हैं।
फिल्म में बहुत सारे बच्चे थे लेकिन एक बच्ची थी जो बहुत स्पेशल थी। अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ साथ डायरेक्टर शेखर कपूर की जान भी उसमें बसती थी।
बच्ची का नाम था टीना। श्रीदेवी और फिल्म के बाकी सभी मेंबर्स को टीना से इस कदर लगाव था कि एक सीन के दौरान जब टीना को ताबूत में लिटाया गया तो श्रीदेवी सहित सभी लोग रोने लगे।
क्या था पूरा किस्सा ? जानिए अगली स्लाइड में –
लेकिन ये क्या…जैसे ही बच्चे ताबूत में सोती हुई टीना पर फूल चढ़ाने आए वो रोने लगे। टीना को ऐसे देख सभी का दिल पसीज उठा। श्रीदेवी भी खुद को रोक नहीं पाईं और रोने लगीं। उनसे टीना को ऐसे रूप में देखा नहीं गया।
ये हुजान खादाइजी का की मासूमियत का ही कमाल था कि उन्होंने टीना के किरदार को ऐसा गढ़ा कि हर कोई उनका कायल हो गया।