ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट आने के बाद साइन बोर्ड हटाने की मांग…

ज्ञानवापी में वाजुखाने के छोड़ संपूर्ण परिसर में कोर्ट के आदेश के बाद हुए ASI की सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद लगातार ज्ञानवापी को मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। हिंदू पक्ष के द्वारा ज्ञानवापी के सर्वे रिपोर्ट में हिंदू मंदिर का साक्ष्य मिलने के दावे के साथ ज्ञानवापी मिले शिवलिंग के आकृति की जांच और तहखानों में सर्वे करवाए जाने की मांग कर रही है। इन सबके बीच वाराणसी में मंगलवार को राष्ट्रीय हिंदू दल ने पर्यटन विभाग की ओर से लगाए गए साइन बोर्ड पर ज्ञानवापी मस्जिद को हटाए जाने की मांग किया है। राष्ट्रीय हिंदू दल के नेताओं ने उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय को पत्र लिख मांग किया गया है, कि विभाग द्वारा लगाए गए ज्ञानवापी से मस्जिद शब्द को हटाया जाए।

 

राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता रोशन पांडे ने उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय को पत्र भेजने के संबंध में बताया कि ज्ञानवापी में हुआ ASI सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद अब पूरा देश जान चुका है, कि ज्ञानवापी मस्जिद नही बल्कि मंदिर है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद अब मात्र कोर्ट से फैसला आना बाकी रह गया है। वही उन्होंने कहा कि वाराणसी के गोदौलिया क्षेत्र में पर्यटन विभाग के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद का साइन बोर्ड लगाया गया है, जिससे वाराणसी आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को काफ़ी भ्रम की स्थिति होती है। ऐसे में मांग किया गया है कि ज्ञानवापी से मस्जिद शब्द को हटा दिया जाए। जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना आहत न हो। उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय से मांग किया गया है, कि जब तक कोर्ट कोई फैसला न दें तब तक मस्जिद शब्द को हटाया जाए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com