झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जानिए आवेदन की तारीख ..

बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक या स्टेनोग्राफर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। बिहार राज्य में स्थित विभिन्न जिला व सत्र न्यायालयों में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सेंट्रलाइज्ड सेलेक्शन एण्ड अप्वाइंटमेंट कमेटी-कम-डिस्ट्रिक्ट एण्ड सेशन जज, पटना द्वारा आमंत्रित किए जा रहे इन आवेदनों के लिए आखिरी तारीख आज यानि रविवार, 20 नवंबर को समाप्त होने जा रही है। इस भर्ती की अधिसूचना 12 सितंबर को जारी की गई थी, जिसके अंतर्गत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर और प्यून/अर्दली के कुल 7692 पदों के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। हालांकि, बाद में स्टेनोग्राफर पदों के लिए योग्यता व चयन प्रक्रिया में बदलाव के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी।

कहां और कैसे करें आवेदन?

बिहार जिला व सत्र न्यायालयों के लिए विज्ञापित 1562 स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, districts.ecourts.gov.in पर दिए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पेज पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित यूजर आइडी (यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 800 रुपये है, जिसे ऑनलाइन माध्यमों से भरना होगा। राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है।

स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 अधिसूचना एवं इसके बाद जारी संशोधन सूचना के मुताबिक स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेनोग्राफ का सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। कंप्यूपर पर टाइपिंग में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2022 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com