झारखंड के लिए जो धोनी न कर सके वह युवा ईशान किशन ने कर दिखाया

झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने 18 साल की उम्र में जो कारनामा कर दिखाया है वह काम झारखंड की ओर से खेलते हुए टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कभी नहीं कर पाए। 

झारखंड के लिए जो धोनी न कर सके वह युवा ईशान किशन ने कर दिखाया

सोमवार को झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। झारखंड की इस जीत में भारत के अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके इशान किशन ने मुख्य भूमिका अदा की। इशान किशन ने हरियाणा के खिलाफ बडौदा में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले की चौथी पारी में जीत के लिए जरूरी 176 रन 30.2 ओवर में ही बना डाले। प्रारंभिक बल्लेबाज ने इस पूरे सीजन जिस धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की उसी तरह उन्होंने 117 गेंद में 86 रन बनाए। अपनी इस पारी में इशान ने 9 चौके और  6 छक्के जड़े।

 ये हैं साल 2016 की दस सबसे बड़ी वनडे पारियां

टॉस जीतकर हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहली पारी में 258 रन बनाए। झारखंड की ओर से स्पिनर शहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 79 रन पर 7 विकेट हासिल किए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी झारखंड ने विराट सिंह के शानदार शतक(107) और इशांक जग्गी की 77 रन की पारियों की बदौलत 345 रन बनाए। इस तरह झारखंड को पहली पारी में 87 रन की बढ़त हासिल हो गई। इसके बाद हरियाणा की टीम ने दूसरी पारी में 262 रन बनाकर झारखंड के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा जिसे झारखंड ने इशान की शानदार पारी की बदौलत हासिल कर लिया। 

किताब में खुलासाः बेटी नहीं बेटा चाहतीं थीं गीता की मां

बिहार की राजधानी पटना में जन्में इशान ने इस सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी की और दिल्ली, कर्नाटक और असम के खिलाफ शानदार शतक जड़े। दिल्ली के खिलाफ थुंबा में खेली 273 रन की पारी के दौरान इशान ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया। इसके साथ ही वह झारखंड क्रिकेट के 81 साल के इतिहास में सबसे लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बने। झारखंड की ओर से खेलते हुए धोनी भी इस तरह के कारनामे नहीं कर सके थे।  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com