नींबू का इस्तेमाल खाने पीने की चीजों में किया जाता है. यह हमारी सेहत के साथ-साथ ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. नींबू में भरपूर मात्रा में पोटेशियम और विटामिन मौजूद होते हैं. जो हमारी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं.
1- अगर आप अपनी त्वचा में निखार लाना चाहती हैं, तो नियमित रूप से नींबू पानी का सेवन करें. नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है, जो त्वचा के अंदर मौजूद रेडिकल्स को साफ करता है. रेडिकल्स त्वचा के रंग को सांवला बनाते हैं.
2- रोजाना नींबू पानी का सेवन करने से त्वचा की अन्य समस्याएं जैसे- कील मुहासे आदि भी ठीक हो जाते हैं.
3- अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बों की समस्या है तो नींबू के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपको दाग धब्बों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
4- झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा टमाटर का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से आपके चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाएंगी.