सुखपुरा, बलिया(ब्यूर)- कस्बा के दक्षिणी पूर्वी छोर पर स्थित चौहान बस्ती मे शनिवार को दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग मे चार रिहायशी झोपड़ी के साथ उसमे रखे हजारों रूपये के खाद्यान्न, बिस्तर, चारपाई, बर्तन सहित गृहस्थी के सारे समान जलकर राख हो गये।यह भी पढ़े:> महज़ तीन ही दिनों में ही 1000 करोंड के पार पहुँची बाहुबली-2, जानें टूटे कौन-कौन से रिकार्ड
कार्तिक, करीमन, बीरबल व नरेंद्र चौहान ने कस्बे से निकल गांव के बाहर जमीन खरीद कर रहने के लिये अपना अलग अलग आशियाना बनाया । आपसी विवाद के चलते इन लोगों ने अभी पक्का निर्माण नही कराया और वह झोपड़ी मे ही रहने लगे।
शनिवार को सुबह सब कुछ सामान्य था। घर के सभी सदस्य स्त्री पुरुष अपने अपने काम पर निकल गये । घरों मे केवल बच्चे ही रह गये थे। शनिवार को दोपहर अचानक एक झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगी। तेज पछुआ के चलते आग ने चारो झोपड़ियों को अपनी चपेट मे ले लिया ।
इसके पूर्व घरों के सभी बच्चे भाग कर अपनी जान बचाया । इस बीच झोपड़ी मे रखा गैस सिलिंडर तेज आवाज के साथ फटा । आग ने और अधिक विकराल रुप पकड़ लिया । पडोसी जबतक पहुंचे तब तक न सिर्फ़ चारो झोपड़ियां जल कर राख हो गयी ।
झोपड़ियों मे रखे गृहस्थी के सारे समान जल कर राख हो गया । इसी के साथ समीप के एक दर्जन पेड़ भी झुलस गये । ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कर आग को शांत किया । पीड़ितों द्वारा इसकी सूचना थाना सुखपुरा से लगायत बांसडीह तहसील प्रशासन को दे दी है।