लखनऊ , 17 नवम्बर । कैसरबाग के नजरबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला के हाथ से सोने के कंगन लेकर भाग दो टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से ठगे गये कंगन, तमंचा और बाइक भी मिली है।
एसपी पश्चिम जयप्रकाश यादव ने बताया कि नजरबाग इलाके में रहने वाली विधवा उमा रानी अपने परिवार के साथ रहती हैं। बताया जाता है कि बुधवार को वह अपने घर के दरवाजे के बाहर बैठकर धूप ले रही थीं। इसी बीच एक बाइक सवार दो युवक वहां आकर रूके। बाइक सवार एक युवक उमा के पास पहुंचा और उनको नमस्ते किया। उमा ने युवक को आर्शीवाद दिया। इसके बाद युवक ने उमा को बताया कि वह पीछे रहने वाले श्रीवास्तव जी का बेटा है। युवक ने उमा देवी के हाथ में सोने के कंगन देख कहा कि उसको अपनी मां को सालगिरा ऐसे ही सोने के कंगन बनवाने है। इसके बाद युवक ने बहाने से उमा के हाथ से सोने के दो कंगन उतरवा लिये। डिजाइन मां को बताने के लिए उसने मोबाइल फोन निकाला और बात करने का ढोंग करने लगा। उमा देवी को भी लगा कि युवक अपनी मां से फोन पर बात कर रहा है। जैसे ही उमा देवी का ध्यान इधर-उधर हुआ आरोपी युवक उमा देवी के हाथ के दोनों कंगन लेकर फरार हो गया। युवक के भागते ही उमा देवी ने मदद के लिए शोर मचा दिया। शोर होते ही आसपास के लोग भी जमा हो गये। सूचना पाकर मौके पर कैसरबाग पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने इस मामले में उमा की तहरीर पर बाइक सवार दोनों टप्पेबाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। गुरुवार को कैसरबाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुभम सिनेमा हाल के पास एक बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से उमा से ठगे गये 2 सोने के कंगन व एक तमंचा बरामद किया। पूछताछ मेें पकड़े गये आराोपियों ने अपना नाम कैसरबाग निवासी इकरार हुसैन व फरदीन खान बताया।