- दफ्तर जाते वक्त महिला के साथ हुई घटना
- विभूतिखण्ड स्थित फैजाबाद रोड की है वारदात
लखनऊ विभूतिखण्ड इलाके में समाज कल्याण विभाग में तैनात स्टेनोग्राफ से दो टप्पेबाज जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों टप्पेबाजों को इधर-उधर काफी तलाशा पर कोई उनका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
एसओ विभूतिखण्ड ने बताया कि फैजाबाद रोड इलाके में समाज कल्याण विभाग का दफ्तर है। इस दफ्तर में उमा जायसवाल स्टेनोग्राफर के पद पर तैनात हैं। बताया जाता है कि रोज की तरह सोमवार की सुबह अपने दफ्तर जा रहीं थी। बताया जाता है कि दफ्तर के पास ही उमा जायसवाल को एक युवक मिला। उसने पहले तो उमा से पता पूछा और फिर अपनी परेशानी के बारे में उनसे बातचीत करने लगा। इस बीच वहां एक और व्यक्ति पहुंच गया। उसने पहले व्यक्ति को उसकी सारी परेशानियों व उसके उपाय के बारे में बताया। उमा उक्त व्यक्ति की बाते सुनकर उसके झांसे में आ गयी। इसके बाद उसने उमा को भी उनकी घरेलू परेशानियों के बारे में बताया। इसके बाद दोनों युवकों ने उमा से उनके जेवरात उतरवा लिये। इसके बाद दोनों युवक उमा के जेवरात लेकर फरार हो गये। कुछ देर के बाद उमा को कुछ होश आया तो उन्होंने दोनों युवकों को तलाशना शुरू किया पर कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद उमा ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर विभूतिखण्ड पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने छानबीन के बाद उमा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। उमा ने पुलिस को बताया कि उनको इस बात का पता नहीं चल सका कि टप्पेबाजों ने कब उनके जेवरात उतरवाये और कब लेकर फरार हो गये।