जहां एक तरफ एलपीजी (LPG) की बढ़ती कीमतों से आम आदमी पहले से ही परेशान था। वहीं, अब महंगे टमाटर ने आम आदमी केे रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक किलो टमाटर का भाव 60 से 80 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, कुछ अन्य शहरों में सप्लाई में गिरावट की वजह से कीमतें 100 के करीब हैं।
टमाटर के अलावा हरी सब्जियों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। पिछले एक सप्ताह में हरी सब्जियों के भाव में तेजी से उछाल देखने को मिली है। आगे भी इसमें राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। कीमतों में हो रहे लगातार इजाफे ने आम – आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। खाद्य तेल की कीमतों में हुए इजाफे ने पहले ही रसोंई खर्च बढ़ा दिया था।
दिल्ली में नींबू 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम, बैंगन 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलोग्राम, फूलगोभी 100 से 120 रुपये, प्याज और आलू 40 रुपये, शिमला मिर्च 100 रुपये से 130 रुपये किलोग्राम, गाजर 80 रुपये और पालक 60 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है।
मसाले का रेट
2021 2022
लाल मिर्च – 140 240
जीरा – 160 240
अजवायन – 170 26
धनिया – 70-100 180
सौंफ – 200 250
काली मिर्च – 480 600