जौनपुर: उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। बुधवार को जौनपुर जनपद में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस दून एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।
जौनपुर के खेतासराय रेलवे स्टेशन से आगे दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर इंजन की कपलिंग टूटने से बोगियां उससे अलग हो गईं। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। शाहगंज से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन आगे रवाना की गई। ट्रेन नंबर 13009 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का जौनपुर जंक्शन पर दिन में 11.38 बजे आने का समय था।
ट्रेन एक घंटे विलंब से आने के बाद शाहगंज के लिए रवाना हुई। ट्रेन एक बजे के करीब खेतासराय स्टेशन से आगे दीदारगंज रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची थी कि अचानक इंजन की कपङ्क्षलग टूट गई। अनहोनी का आभास होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। इंजन से अलग बोगियों के करीब 600 मीटर दूर रुकने के बाद उनकी जान में जान आई। उधर कपलिंग टूटने की सूचना पर स्थानीय रेल प्रशासन हरकत में आया और शाहगंज से 1.15 बजे दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन दोपहर 2.22 बजे रवाना की गई।