टाइगर श्रॉफ अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों बागी 2 साथ काम कर रहे हैं। एक्शन से भरपूर ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और अहमद खान ने इसे डायरेक्ट किया है।
लेकिन फिल्म को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। फिल्म की कहानी लीक हो गई है। खबरों की मानें तो फिल्म में दिशा और टाइगर प्रेमी और प्रेमिका की भूमिका निभाएंगे।
आधी फिल्म गुजरने के बाद दिशा की मौत हो जाएगी। बागी में जहां टाइगर श्रद्धा कपूर को बचाते हुए दिखाई दिए थे। वहीं इस बार वो अपनी प्रेमिका के बच्चे को बचाते हुए नजर आएंगे।
लीक हुई फिल्म की स्क्रिप्ट की मानें तो एक्ट्रेस की किसी और से शादी हो जाती है और उनका एक बच्चा होता है। जल्द ही उनके पति की मौत हो जाती है फिर उन्हें भी मार दिया जाता है और उनके बच्चे का अपहरण कर लिया जाता है। जिसके बाद एक्टर उसे बचाने निकल पड़ते हैं।