चाहे जो आए दिल में लेके इश्क-ए-इबादत
सबको गले लगाना अपने कल्चर की है आदत
लो जी, पाकिस्तानी एजेंट के इश्क में पड़े भारतीय अंडर कवर एजेंट ‘टाइगर’ ने इन पंक्तियों को ग्रीस की खूबसूरत वादियो में बोलकर अपने ‘क्रॉस-बॉर्डर रोमांस’ को जस्टिफाई कर दिया है।
तो साहेबान, कदरदान! भाईजान ने आखिरकार अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ रिलीज कर दिया है।