एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिज इन दिनों बॉलीवुड सितारों को लेकर अपनी सोच को सभी के साथ साझा करने में बिल्कुल भी देर नहीं करती हैं। फिर बात किसी हीरो की हो या फिर हीरोइन की। हाल ही में जैकलिन ने सलमान को लेकर बयान दिया था। अब बारी आई है टाइगर श्रॉफ। जी हां। जैकलिन ने कहा, ‘अगर टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेताओं की ओर देखें तो पश्चिम हमसे काफी कुछ सीख सकता है। बतौर एक्शन हीरो वह असाधारण हैं। वह अपने खुद के स्टंट करते हैं और अच्छी तरह निभाते हैं।’
जैकलिन ने यह बात बॉलीवुड और हॉलीवुड में बनने वाली एक्शन फिल्मों में एक्टर्स के काम को लेकर कही। जैकलिन ने बताया, ‘जब हीरोइनों के लिए एक्शन बेस्ड फिल्में करने की बात आती है तो बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को हॉलीवुड से प्रेरणा लेनी चाहिए। हम हॉलीवुड से सीख सकते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि जैकलिन भी खुद को बॉलीवुड में बतौर एक्शन आइकन स्थापित करना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि बॉलीवुड में उन्हें एक्शन स्टार के तौर पर पहचाना जाए। यह खुलासा खुद जैकलिन ने ही किया है। बकौल जैकलिन, ‘एक्शन को लेकर मैं काफी सहज रहती हूं। अगर मैं बॉलीवुड में एक्शन आइकन बन सकी, तो यह बहुत अच्छा होगा। एक्शन फिल्मों में महिलाओं की भूमिका अभिनेताओं के मुकाबले कम होती है। इसीलिए अगर एक्शन विधा में कुछ बेहतर काम आया, तो मैं जरुर करुंगी।’ जैकलिन ने कहा, ‘ऐसी भूमिकाएं निभाने के लिए उत्साहित हूं, जिसमें मुझे एक्शन का मौका मिले।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features