टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पेक्ट सेडान कार Tigor का इलेक्ट्रॉनिक वैरिएंट ला रही है। इसके लिए सरकार ने कंपनी को 10 हजार कारों का ऑर्डर दिया है। कार का प्रोडक्शन गुजरात स्थित साणंद प्लांट में शुरू होने जा रहा है। यह कारें सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के कर्मचारियों को दी जाएंगी। EESL की ओर से टाटा मोटर्स को 1120 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। अभी-अभी: किन्नरों के लिए CM शिवराज ने किया ये बड़ा ऐलान, जानिए क्या..
कार का प्रोडक्शन साणंद प्लांट में होना है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल इस प्लांट में सामान्य टिगोर, हैचबैक कार टियागो और सबसे सस्ती कार नैनो का प्रोडक्शन किया जाता है। प्लांट की सालाना क्षमता 2.5 लाख यूनिट है।
इन कारों की वारंटी 5 साल की होगी। इन कारों का इस्तेमाल मंत्रालयों और सरकारी विभाग के कर्मचारी ही कर पाएंगे। कार को सीधे EESL से खरीदा जा सकेगा या लीज पर ले सकेंगे। टाटा मोटर्स को इंटरनेशनल कॉम्पीटिटव बिडिंग के जरिए चुना गया है जिसका मकसद भागीदारी को बढ़ाना है। बोली लगाने वाली कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और निसान भी शामिल थीं।