ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के भरपूर गदेरे (बरसाती नाला) के समीप यात्रियों की एक बस सड़क पर पलट गई। हादसे में दो यात्री की मौत हो गई, जबकि 4 यात्री गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बागी में भर्ती कराया है।
हादसा आज सुबह हुआ। एक बस (यूपी17 पीए 3549) बदरीनाथ से ऋषिकेश जा रही थी। इस बीच देवप्रयाग के भरपूर गदेरे के पास बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे के कारण बस अचानक पलट गई। हादसे में एक यात्री सुषमा (64 वर्ष) जैन पत्नी सुमित जैन निवासी 6 एच 20, सेक्टर 5 राजेंद्रनगर साहिबाबाद गाजियाबाद (यूपी) की मौके पर मौत हो गई, जबकि निशा जैन (51 वर्ष) पत्नी दिनेश जैन निवासी 3/ 58 सेक्टर 5 राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, चार लोग गंभीर घायल हैं, जबकि 11 लोगों को मामूली चोट लगी है। बस में कुल में 17 यात्री सवार थे।