आनंद एल राय निर्देशित और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ के टीजर का सभी को बेसब्री से इंतजार था। जिसे शाहरुख के प्रशंसकों ने काफी पसंद भी किया लेकिन फिल्म के टीजर लॉन्च के साथ ही अब विवाद भी जुड़ता दिख रहा है। आगे की स्लाइड्स में देखिए क्या है विवाद।शाहरुख खान ने ट्वीट कर फिल्म के नाम का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा ‘टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी जिंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!’ फिल्म के टीजर में शाहरुख का नया लुक सामने आया है।
अब फिल्म के साथ एक विवाद जुड़ गया है। दरअसल, टीजर के साथ शाहरुख खान ने कविता की जो लाइनें लिखीं हैं वो लेखक मिथिलेश बारिया की है। उन्होंने ये कविता 31 मई 2015 को ट्विटर पर शेयर किया है। मिथिलेश बारिया ट्विटर पर एक जाना पहचाना नाम हैं, जो अपनी लिखी कविताएं #mbaria के नाम से शेयर करते रहते हैं।