एनडीए से टीडीपी के अलग होने के बाद अब शिवसेना ने भी अलग होने की धमकी दी है. पिछले काफी समय से बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे. शिवसेना और बीजेपी पहले ही 2019 का चुनाव अलग होकर लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. एनडीए से टीडीपी के अलग होने पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ”शिवसेना को इसका पहले ही अंदाजा था, दूसरी पार्टियां भी एनडीए से अलग हो सकती हैं, एनडीए में शामिल दलों के बीजेपी से अच्छे संबंध नहीं हैं, धीरे-धीरे बाकी पार्टियों की शिकायत भी सामने आएंगी और बाकी पार्टियां भी एनडीए से अलग होंगी” शिवसेना के इस बयान से समझा जा रहा है कि एनडीए में फूट पड़ सकती है और 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले समीकरण बदल सकते हैं.