भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज़ के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने निराशा जतायी कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और उन्होंने कहा कि वे  20 या 30 रन और अधिक बना सकते थे. मोर्गन ने कहा, ‘‘राॅय और बटलर ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलायी लेकिन उन्होंने जो बेस तैयार किया था हम उसके साथ आगे नहीं बढ़ पाए.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत से टी20 सीरीज हारने के बाद यह भी बोला कि रोहित शर्मा के शतक और हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. साथ ही कहा कही न कही हमारी गेंदबाजी में भी कमी रह गई है. मोर्गन ने कहा जो शुरुआत हमें मिली थी उसके बाद हम बाद में अच्छी तरह से शाट नहीं लगा पाए हम छोटे मैदान पर इससे अधिक स्कोर की उम्मीद कर रहे थे।.उम्मीद है इससे हम सबक लेंगे और सुधार करेंगे’’
ज्ञात हो कि भारत ने सीरीज के तीसरे मैच में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद इंग्लैंड की और से राॅय ने 67, बटलर ने 34, एलेक्स हेल्स ने 30 और जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए. निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट गंवा कर 198 रन बनाए थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features