विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने मौजूदा साउथ अफ्रीका दौरे में छह वनडे मैचों की सीरीज पर 5-1 से कब्जा किया. द्विपक्षीय वनडे सीरीज की बात करें, तो ऐसा नौवीं बार हुआ है, जो टीम इंडिया ने किसी सीरीज के 5 या इससे अधिक मैच जीते.
लेकिन, भारतीय उपहाद्वीप से बाहर महज दूसरी बार हुआ, जब टीम इंडिया ने सीरीज के पांच मैचों में कामयाबी पाई. इससे पहले भारत ने 2013 में जिम्बाब्वे से उसके घर में 5 मैचों की वनडे सीरीज के पांचों मैच जीते थे.
सबसे बढ़कर, भारतीय उपहाद्वीप से बाहर वनडे सीरीज में दोनों बार पांच मैच जीतने के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रहे. जानिए कब-कब भारत ने यह उपलब्धि हासिल की-
1. श्रीलंका भारत में (2005/06) : भारत ने सीरीज 6-1 (7) से जीती
2. इंग्लैंड भारत में (2005/06) : भारत ने सीरीज 5-1 (7) से जीती
3. इंग्लैंड भारत में ( 2008/09) : भारत ने सीरीज 5-0 (5) से जीती
4. न्यूजीलैंड भारत में ( 2010/11) : भारत ने सीरीज 5-0 (5) से जीती
5. इंग्लैंड भारत में (2011/12) : भारत ने सीरीज 5-0 (5) से जीती
6. भारत जिम्बाब्वे में (2013) : भारत ने सीरीज 5-0 (5) से जीती (कप्तान विराट कोहली)
7. श्रीलंका भारत में (2014/15) : भारत ने सीरीज 5-0 (5) से जीती
8. भारत श्रीलंका में (2017) : भारत ने सीरीज 5-0 (5) से जीती
9. भारत साउथ अफ्रीका में (2018) : भारत ने सीरीज 5-1 (6) से जीती
(कप्तान विराट कोहली)