नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कोच अनिल कुंबले के साथ एक बार फिर ऐसा हादसा हुआ है जो कि हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हुआ था। दरअसल, कुंबले का कानपुर में किसी ने सामान पर हाथ साफ कर दिया।
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जब अनिल कुंबले राज्यपाल राम नाईक से सम्मान लेने पहुंचे तो किसी शख्स ने उनका मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, पर्स और चश्मा चोरी कर लिया। इससे पहले कुंबले का सामान वेस्टइंडीज में गुम हो गया था। वहां एयरवेज की गलती से ऐसा हुआ था। टीम इंडिया का कोच बनने के बाद से यह दूसरा वाकया है जबकि कुंबले के साथ ऐसा हुआ है। उन्होंने चोरी पर नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी कठघरे में खड़ा किया है। कुंबले ने बीसीसीआई से इस चोरी के बाबत शिकायत की है।
हैरान करने वाली है बात
यह बात हैरान करने वाली है कि कड़ी सुरक्षा के बीच सम्मान समारोह में ऐसा हादसा कैसे हो गया! उस वक्त मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, आईपीएल के चेयमरमैन राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर समेत कई अन्य क्रिकेट दिग्गज मौजूद थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features