अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया 2018-19 सीजन में तकरीबन 30 वन-डे इंटरनेशनल मैच खेलेगी। वहीं, इस सीजन में भारतीय टीम को सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 63 मुकाबले खेलने हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया आगामी सीजन में 12 टेस्ट मैच के साथ 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम का मौजूदा सीजन (2017-18) श्रीलंका में ट्राई टी-20 टूर्नामेंट के साथ समाप्त होगा। वहीं, इसी साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन शुरू होगा जबकि नेशनल टीम अपना अभियान जून में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज के साथ शुरू करेगी। जून में वे बेंगलुरु में ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की भी मेजबानी करेंगे। इसके बाद जुलाई-सितंबर तक इंग्लैंड का ढाई महीने का अहम दौरा होगा। इस दौरान टीम इंडिया को पांच टेस्ट, तीन वन-डे इंटरनेशनल और 3 टी-20 मैच खेलेगी, जबकि एशिया कप में नौ के करीब वन-डे मैच खेले जाएंगे। हालांकि इसकी तारीखें और स्थल की घोषणा अभी नहीं हुई है।
इसी साल अक्तूबर-नवंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी। उनके खिलाफ टीम इंडिया को दो टेस्ट, पांच वन-डे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज के दौरे के बाद भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जहां वह उनके खिलाफ 4 टेस्ट, 3 वन-डे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।