भारत ने पहले दिन चार विकेट गंवाकर 371 रन बनाए थे। टीम इंडिया को दूसरे दिन पहला झटका रोहित शर्मा के तौर पर लगा। लंच से ठीक पहले रोहित स्पिनर संदाकन की गेंद पर थर्ड मैन की ओर खेलने के चक्कर में विकेट कीपर परेरा को कैच थमा बैठे। रोहत ने 102 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली।
कोहली ने इस मैच में लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाया। कोहली के करियर का यह छठा दोहरा शतक है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अब वो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के दोहरे शतकों की बराबरी कर चुके हैं।
मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। हालांकि शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा इस बार ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और दोनों 23-23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और विराट कोहली ने इन दोनों के जल्द आउट होने के बाद टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
शानदार फॉर्म में चल रहे मुरली विजय ने 267 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 155 रन की पारी खेली। वहीं कोहली 156 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैच के अंतिम समय बाएं हाथ के स्पिनर संदाकन ने जरूर टीम इंडियो दो झटके दिए। उन्होंने मुरली विजय और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को विकेट के पीछे स्टंप करवाया। खराब फॉर्म से गुजर रहे रहाणे इस मैच में 1 रन बनाकर आउट हुए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features