टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ फेम पंकित ठक्कर और उनकी वाइफ प्राची चौली ने अपनी 17 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। साल 2001 में ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से डेब्यू करने वाले पंकित ने हाल ही में प्राची से अलग होने का खुलासा किया है। जबकि पिछले दो साल से दोनों अलग रह रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो पंकित और टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। देवर-भाभी के रोल आए थे पंकित और वाहबिज…
पंकित और वाहबिज ‘बहू हमारी रजनीकांत’ (2016) में देवर-भाभी के रोल में नजर आए थे। वाहबिज भी अपने पति विवियन दसेना से पिछले कुछ महीनों से अलग रह रही हैं। बता दें कि पंकित ठक्कर और प्राची के रिश्ते में साल 2015 में ही दरार आ गई थी। दोनों तभी से ही एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। लेकिन अब दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया है, जिसकी पुष्टि पंकित ने एक इंटरव्यू में की है।