30 सितंबर को टीवी पर अक्षय कुमार आ रहे हैं अपने कॉमेडी शो द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज के साथ. 1 अक्तूबर को सलमान खान बिग बॉस लेकर आएंगे. शाहरुख भी जल्द ही टेड-टॉक्स इंडिया नाम का टीवी शो ला रहे हैं. बिग-बी अमिताभ बच्चन पहले ही अपने शो केबीसी से टीआरपी की दौड़ में सबको पीछे छोड़ चुके हैं. अब इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल होने वाला है.अभी-अभी: इस मशहूर अभिनेता का 67 साल की उम्र में हुआ निधन…
सुनने में आ रहा है कि आमिर भी अपने मशहूर टीवी शो सत्यमेव जयते के साथ छोटे परदे पर लौट सकते हैं. जल्द ही इसका चौथा सीजन शुरू होने वाला है साल 2018 के मार्च-अप्रैल में इस शो का सीजन-4 शुरू हो सकता है.
बता दें कि सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने वाला यह शो टीवी पर बेहद लोकप्रिय रहा है. इस शो में सिर्फ सामाजिक समस्याओं पर चर्चा ही नहीं की जाती है, बल्कि उनके हल और सुझाव भी दिए जाते हैं. इस शो में ऐसे लोगों को भी बुलाया जाता है, जिन्होंने अपने दम पर समाज के लिए कोई मिसाल पेश की हो.
फिलहाल आमिर खान ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही वो दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स से फुरसत पाते ही वो सत्यमेव जयते की शूटिंग शुरू कर देंगे.
वहीं सीक्रेट सुपरस्टार में वह म्यूजिक कंपोजर शक्ति कुमार का रोल निभा रहे हैं. वैसे तो फिल्म में उनका कैमियो रोल ही है, लेकिन इसमें उनका लुक अब तक आई फिल्मों से बिलकुल अलग नजर आ रहा है. उनके बालों का स्टाइल, दाढ़ी, कपड़े, चलने-बोलने का अंदाज सब कुछ काफी अलग और बहुत दिलचस्प है. फिल्म में दंगल गर्ल जायरा वसीम मुख्य किरदार में हैं.