कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से लेकर सेलेब्रिटीज के डांस रिएलिटी शो तक नजर आ चुके योग गुरू बाबा रामदेव को आपने टीवी पर कई अंदाज में देखा है, लेकिन अब खबरें हैं कि इन रिएलिटी शो में गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले बाबा रामदेव अब एक रिएलिटी शो के जज बने नजर आएंगे. वैसे टीवी पर आपने काफी रिएलिटी शोज देखें हैं, लेकिन बाबा रामदेव का यह शो सबसे अलग हटकर होने वाला है. बाबा रामदेव का यह शो डांस, सिंगिग, कामेडी या ऐसे किसी टैलेंट के बजाए ‘भजन रिएलिटी’ शो होगा. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट सिर्फ भजन आएंगे और इस भजन रिएलिटी शो के ‘महागुरू’ होंगे बाबा रामदेव.
आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी कि कृष्णा अभिषेक के हाथों पर श्रद्धा कपूर ने बांध दी राखी…
बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस. के. तिजारावाला ने एनडीटीवी खबर से बात करते हुए स बात की पुष्टि की है कि बाबा रामदेव इस शो का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बताया कि यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. इस शो में बाबा रामदेव का साथ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय भी दे सकती हैं. मौनी और बाबा रामदेव के अलावा इस शो में शेखर रविजानी और कनिका कपूर भी जज बने नजर आएंगे. खबरें हैं कि इस शो का नाम ‘ओम शांति ओम’ रखा जाएगा. खबरें हैं कि इस शो को होस्ट करने की तैयारी ‘दंगल’ में ओमी का किरदार निभाने वाले अपार शक्ति करेंगे.
जानिए इस एक्टर की वजह से अमिताभ की जान पर बन आई थी, सालों तक….
इस शो में कंटेस्टेंट भजन गाएंगे. इस शो को बनाने का मकसद है कि आज की जनरेशन को शो के माध्यम से भजन का ज्ञान दिया जाए. इस शो के जरिए मेकर्स लोगों को नई दुनिया दिखाना चाहते हैं. इस दौरान बाबा रामव ज्ञानवर्धक बाते बताएंगे. खबरें हैं कि ‘ओम शांति ओम’ शो की ग्रैंड ओपनिंग के लिए रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल गेस्ट के तौर पर इन्वाइट किए जाएंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features