इन दिनों रियलटी शो डांस दीवाने में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में इस शो में डांसिग दीवा माधुरी ने मुगल-ए-आजम फिल्म में मधुबाला के आइकॉनिक गाने- ‘मोहे पनघट’ को रिक्रिएट किया.
माधुरी ने स्टेज पर जैसे ही मधुबाला के लुक में लाल-पीले लहंगे में एंट्री की, वहां मौजूद दर्शक उन्हें देखकर हैरान थे. सोशल मीडिया पर माधुरी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
माधुरी रियलटी शो के बाद अपकमिंग फिल्म ‘टोटल धमाल’ की तैयारी में लग जाएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट अजय देवगन, अनिल कपूर नजर आएंगे. इंद्रकुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी भी शामिल होंगे. फिल्म को 7 दिसंबर 2018 में रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ माधुरी ‘कलंक’ में संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में हो रही है. फिल्म 19 अप्रैल 2019 रिलीज होगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features