टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ की अंकिता लोखंडे ने किया कुछ ऐसा की फैंस भी हुए इंप्रेस

टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ से अंकिता लोखंडे ने प्रशंसकों के बीच अपना विशेष स्थान बनाया। तत्पश्चात, इन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री की तथा कई प्रोजेक्ट्स का भाग बनती दिखाई दी। कई वर्ष पश्चात् अब एक बार फिर अभिनेत्री ने टेलीविज़न की दुनिया में वापसी की है। ‘पवित्र रिश्ता 2’ की शूटिंग आरम्भ हो चुकी है। इस सीक्वल का अंकिता बखूबी भाग बनी हैं। वहीं, मानव की भूमिका शाहीर शेख निभा रही हैं। इस किरदार को पहले सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था।

वही जबसे सीरियल की शूटिंग आरम्भ हुई है, तभी से अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट कर प्रशंसकों को खबर दे रही हैं। बिहाइंड द सीन वीडियोज तथा तस्वीरें साझा करती दिखाई देती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए कुछ स्पेशल किया है, जिसे देखकर प्रशंसक भी बहुत इंप्रेस हो रहे हैं।

इसके साथ ही अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहती हैं। वह अक्सर पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ को साझा करती दिखाई देती हैं। अंकिता ने एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अमित कुमार के सांग ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो के कैप्शन में भी इसी सांग की लाइन्स लिखी हैं। इस वीडियो को इग्नोर करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि वीडियो के अंत में जो अंकिता करती हैं, उसे देख प्रशंसक इंप्रेस हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com