इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-2 से हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने यहां पहली बार टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।
अब इंग्लैंड में वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम को इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के प्रारूप के विश्व कप के लिए अभी से बड़ी दावेदारी पेश करने और मनोबल बढ़ाने का मौका मिलेगा।
बल्लेबाजी में इन पर होगा दारोमदार
कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि पिछले कुछ सालों टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। इससे गेंदबाजों को थोड़ी राहत मिलती है। उन्होंने टीम की प्रारंभिक बल्लेबाज प्रतीका रावल की भी सराहना की, जिन्होंने त्रिकोणीय सीरीज में सबसे तेज 500 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया है। टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, फिनिशर ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल बल्लेबाजी की कमान संभालेंगी।
इन गेंदबाजों पर रहेंगी निगाहें
वहीं तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को क्रांति गौड़ और आलराउंडर अमनजोत कौर, सयाली गणेश का सहयोग मिलेगा। स्पिन में श्री चरणी और राधा यादव के साथ आफ स्पिनर स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा शामिल हैं। इधर इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट और दुनिया की नंबर वन एकदिवसीय गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन चोट से उबरकर भारत के विरुद्ध वापसी को तैयार हैं।