
चहल ने मैक्सी को किया फ्लॉप, लगातार चौथी बार बनाया शिकार
अपने इस प्रदर्शन की बदौलत बुमराह भारत के टी-20 में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल आशीष नेहरा को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल किया है। नेहरा के नाम 34 विकेट हैं। वहीं इस मामले में 52 विकेटों के साथ सबसे ऊपर रविचंद्रन अश्विन हैं।
बुमराह ने ये उपलब्धि करियर के 26वें मैच में हासिल की है। उन्होंने 36 विकेट 17.83 की औसत और 6.67 की इकोनॉमी से हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट है। वहीं अश्विन ने 46 टी-20 मैचों में 22.94 की औसत और 6.97 की इकोनॉमी से 52 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 4 विकेट है। आशीष नेहरा ने 26 टी-20 मैचों में 21.44 की औसत और 7.75 की इकोनॉमी से 34 विकेट हासिल किए हैं। नेहरा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features