टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशल से संन्यास की घोषणा की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था।
रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल में शानदार करियर रहा। वह अभी टी0 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 19 सितंबर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 17 लंबे करियर में रोहित ने कई यादगार पारियां खेलीं। आइए रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशन में कुछ यादगार पारियों के बारे में जानते हैं।