टी20 क्रिकेट की बात करते ही सबसे पहला नाम जो जहन में आता है वो क्रिस गेल का ही है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वैसे तो बेहतरीन बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं रही है लेकिन जो जलवा क्रिस गेल का है उसका मुकाबला कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है। टी 20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने तमाम तरह की उपलब्धियां अपने नाम कर रखी है। गेल के नाम पर सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इन सबके अलावा वो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
टी20 क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम
क्रिस गेल तूफानी ओपनर बल्लेबाज हैं और टी0 प्रारूप में (इंटरनेशनल और टी20 लीग) बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वही हैं। क्रिस गेल टी20 इंटरनेशनल मैच के अलावा दुनियाभर के टी20 लीग में भी खेलते हैं। अपने क्रिकेट करियर में अब तक उन्होंने कुल 404 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13296 रन बनाए हैं। इनमें से 13.141 रन तो उन्होंने ओपनर के तौर पर ही बनाए हैं। वहीं इन मैचों में उनका औसत 38.20 का है जबकि स्ट्राइक रेट 146.94 का है। उनके नाम पर 22 शतक है जबकि उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 175 रन है। उन्होंने 404 मैचों में 1026 चौके व 978 छक्के लगाए हैं।
टी20 क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम पर है तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने अब तक 8064 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर आरोन फिंच 7867 रन बनाकर मौजूद हैं तो वहीं ब्रैंडन मैकुलम 7458 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। बतौर ओपनर टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। शिखर धवन ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बतौर ओपनर अब तक 6887 रन बनाए हैं।
ओपनर के तौर पर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
क्रिस गेल – 13141 रन
डेविड वार्नर – 8064 रन
आरोन – 7867 रन
ब्रैंडन मैकुलम – 7458 रन
शिखर धवन – 6887 रन