भारतीय स्पिनर रवि विश्नोई टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच दिवसीय टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पूरे सीरीज में पांच मैचों में नौ विकेट चटकाए थे। आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले रवि विश्नोई दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह को यह सम्मान मिला था।
टॉप 10 में ये खिलाड़ी
ICC T20 रैंकिंग में रवि बिश्नोई 699 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि 692 अंक के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं। 679 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर वानेंदू हसरंग, पांचवे स्थान पर इग्लैंड के आदिल रशीद और पांचवे स्थान पर श्रीलंका के तीक्ष्णा का नाम है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन छठे स्थान पर हैं। सातवें स्थान पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलउल्लाह फारूखी हैं। इसके बाद अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान का स्थान है। वहीं, वेस्टइंडीज के अकील हौसेन नौवें नंबर पर हैं। 10वें स्थान पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया का नाम है।