आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। वहीं 2 नवंबर को टीम इंडिया ने अपना चौथा लीग मैच एडिलेड में खेला था। 3 नवंबर को टीम इंडिया एडिलेड से मेलबर्न के लिए रवाना हुई। इस दौरान एडिलेड में विराट कोहली का प्रि-बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला। विराट कोहली का बर्थडे 5 नवंबर को है और तब वह मेलबर्न में होंगे। एडिलेड से विराट कोहली का खास कनेक्शन है। इस मैदान पर विराट कोहली के बल्ले से तीनों फॉर्मेट में काफी रन निकले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी विराट ने नॉटआउट 64 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
टीम इंडिया जब एडिलेड से मेलबर्न के लिए निकल रही थी तो फैन्स हैप्पी बर्थडे विराट का पोस्टर लिए नजर आए और उन्हें एडवांस में जन्मदिन की बधाई भी दी। होटल और एयरपोर्ट के बाहर फैन्स ने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी। विराट ने भी हाथ उठाकर फैन्स की बर्थडे विशेज को स्वीकार किया। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विराट के बल्ले से पहले चार मैचों में तीन पचासा निकल चुके हैं। विराट इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। पहले चार मैचों में से दो में तो वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए हैं।