टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन इस साल यूएई और ओमान में किया जाएगा जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को लेकर अपनी राय सबके सामने रखी है। आकाश चोपड़ा ने उन तेज गेंदबाजों के नाम बताए जिनका चयन टीम में क्या जा सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर का चयन पक्का है, लेकिन भारत को अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर चार अन्य खिलाड़ियों का चयन करना होगा। उनके मुताबिक ये चार गेंदबाज नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन व मो. शमी हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, श्रीलंका दौरे के दौरान नवदीप सैनी और दीपक चाहर के प्रदर्शन पर सबकी नजरें लगी होंगी। इसके अलावा मो. शमी और शार्दुल ठाकुर इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं जो अगले टी20 वर्ल्ड कप में अपना नाम देख सकते हैं। मो. शमी के पास काफी अनुभव है और इसकी वजह से वो टीम में जगह बना सकते हैं तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने पिछले कुछ वर्ष में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने कई मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी भी की है। अपनी ऑलराउंडर क्षमता की वजह से शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल होने के दावेदार हैं।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, टी नटराजन पर भी सबकी नजरें रहेंगी क्योंकि उन्हें भारत के लिए जितने भी मौके मिले उसमें साथ ही आइपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। टी नटराजन चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन अपने पिछले दमदार प्रदर्शन के आधार पर वो टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि, स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा सिंह चहल के रूप में आपके पास कई विकल्प हैं। इनके अलावा श्रीलंका दौरे पर गए हुए कुलदीप यादव, राहुल चाहर व वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेंगी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ये सारी बातें कही।