इस बार टूटे सारे रिकॉर्ड: पहली बार 17 हजार से ज्यादा लोगों ने किया हज आवेदन

नई दिल्ली : हज आवेदन की आखिरी तारीख को दो नए रिकार्ड बन गए। पहला राजस्थान से पहली बार 17 हजार हज आजमीन ने आवेदन किया, जबकि यह पहला मौका है, जब इनमें 45 प्रतिशत लोगों ने अपना आवेदन ऑनलाइन फाइल किया।

 
इस बार टूटे सारे रिकॉर्ड: पहली बार 17 हजार से ज्यादा लोगों ने किया हज आवेदन
 
आखिरी तारीख की शाम तक हज हाउस पर कुल 17 हजार 96 फार्म भरे गए, जबकि अन्य जिलों निजी संस्थाओं में भरे फार्म जमा होने का सिलसिला देर रात जारी रहा। ऐसे में हज आवेदकों की संख्या बढ़ेगी। 
 
सबसे ज्यादा ऑनलाइन फार्म राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के दफ्तर कैंपों में भरे गए। सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि इस बार सोसायटी के नेतृत्व में 83 प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन भरे गए। यहां कुल 2430 लोगों ने फार्म भरे, जिसमें 2034 लोगों ने ऑनलाइन तरीके से आवेदन किए। इसके अलावा राजस्थान हज ट्रेनर्स के हाजी मोहम्मद शाहिद और पिंकसिटी हज एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल सलाम जोहर के नेतृत्व में भी एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।
 
कब कितने आवेदक 
2013 14155 
2014 15096 
2015 16617 
2016 16896 
2017 17096
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com