तीन बार टूर दे फ्रांस के विजेता रह चुके ब्रिटेन के क्रिस फ्रूमे ने बताया है कि दक्षिणी फ्रांस में उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी, हालांकि वह इस हादसे में चोटिल नहीं हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे जानबूझकर एक उतावले ड्राइवर ने टक्कर मारी। हालांकि मैं ठीक हूं। साइकिल टूट गई, ड्राइवर आगे निकल गया।”
ये भी पढ़े: अब आयरन लेडी करने जा रही है शादी, पढि़ए कौन है उनका जीवन साथी!
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जो तस्वीर फ्रूमे ने डाली है वह फ्रांस के बेएयुसोलएइल की है जो उनके मोनाको स्थिति घर के पास है।
फ्रूमे की नजरें एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच होने वाली टूर दे फ्रांस को चौथी बार जीतने पर हैं।
ये भी पढ़े: पॉप सिंगर जस्टिन बीबर करण के टॉक शो में हो सकते हैं मेहमान!
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features