टेक कंपनी Infinix की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट नया फोन Inifinix smart 7 किया गया लॉन्च

लेटेस्ट स्मार्टफोन बजट प्राइस पर खरीदना चाहें तो शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आज बेहतरीन मौका मिलने वाला है। टेक कंपनी इनफिनिक्स का नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 7 भारत में लॉन्च किया गया है और इसे खास लॉन्च-डे प्राइस पर खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी और डुअल कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बजट सेगमेंट में 10,000 रुपये कीमत में ढेरों स्मार्टफोन्स मौजूद हैं लेकिन ज्यादातर में रैम और स्टोरेज क्षमता से समझौता करना पड़ता है। हालांकि, इनफिनिक्स के नए डिवाइस के साथ ऐसा नहीं है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंस्टॉल्ड स्टोरेज दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में भी यह अन्य बजट डिवाइसेज को पीछे छोड़ती है। पहली सेल में मिल रही है बड़ी छूट Infinix Smart 7 की कीमत भारतीय मार्केट में 9,999 रुपये रखी गई है। इसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खास लॉन्च डे प्राइस पर केवल 7,299 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। ग्राहक Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करेंगे तो इसपर 5 पर्सेंट कैशबैक का अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। डिवाइस अज्यूर ब्लू, एमराल्ड ग्रीन और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। Infinix Smart 7 के स्पेसिफिकेशंस इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ रेजॉल्यूशन वाला IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिससे 400nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर के साथ Android 12 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। माइक्रोSD कार्ड के साथ इसका स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ कुल 7GB रैम फोन में मिलती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 13MP प्राइमरी कैमरा के साथ दूसरा AI सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जिसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि फोन फुल चार्ज होने पर यूजर्स लगातार 10 फिल्में देख सकते हैं या फिर 1200 गाने सुन सकते हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com