चीन ने सरकारी अखबार ने दावा किया है कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में चल रही भारत के साथ तनातनी के बीच चीनी सेना ने समुद्र तल से 5100 मीटर की ऊंचाई पर पूरे साजो सामान के साथ सैन्य अभ्यास किया है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास में पीपुल लिबरेशन आर्मी के सबसे उन्नत युद्धक टैंक 96बी भी शामिल थे. हालांकि रिपोर्ट में यह दावा नहीं किया गया है कि यह सैन्य अभ्यास कब हुआ है.

लेकिन अखबार ने गुरुवार को ‘मिलिट्री ताकत की गलतफहमी न पाले भारत’ शीर्षक वाली खबर में इस बारे में इंगित किया था. चीन फिर बोला- सिक्किम में भारतीय सैनिकों ने क्रॉस किया बॉर्डरपीएलए एयर फोर्स कमांड कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट और पीएलए के रिटायर्ड जनरल झू हेपिंग ने कहा कि भारत डोकलाम में सड़क निर्माण को रोक नहीं पाएगा. बता दें कि 16 जून को इस रोड के निर्माण को भारतीय सैनिकों द्वारा रोकने के बाद और भूटान द्वारा आपत्ति जताने के बीच चीन के साथ सीमा पर तनातनी बढ़ गई है. चीन इस इलाके को अपना हिस्सा मानता है.
रिटायर्ड मेजर जनरल झू ने कहा, ‘भारत का हस्तक्षेप चीन को लेकर उसका रुझान दर्शाता है. यह एक बहुत ही छोटा और संकरा इलाका है, जहां बड़ी संख्या में सैनिकों को पूरी तरह तैनात भी नहीं किया जा सकता.’
उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘क्या आपको लगता है कि कुछ मिलिट्री वाहनों और सैनिकों के साथ सीमा पर चीन के सड़क निर्माण कार्यक्रम को रोका जा सकता है.’ झू ने कहा कि चीनी सेना लगातार ताकतवर और मजबूत होती जा रही है और भारतीय सेना उसके मुकाबले में नहीं है. भारत की उकसाने वाली कार्रवाई का कोई असर नहीं होने जा रहा है.
बता दें कि 96बी टैंक चीन की टैंक फ्लीट का सबसे मजबूत हिस्सा है. चीनी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पीएलए की टैंक फोर्स का यह रीढ़ है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features