टैक्स घटते ही 4 हजार रुपये सस्ता हो गया सोना

बीते दिन देश में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। देश में सोने और कीमती धातुओं के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देते हुए सोना-चांदी पर सीमा शुल्क (Import Tax) घटाने का एलान हुआ। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा हो चुकी है। बता दें, सोना-चांदी पहले बजट से पहले 15 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लग रही थी। इसी के साथ देश में एकाएक सोना 4 हजार रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 4000 रुपये की कमी आई है। India Bullion and Jewellers Association Ltd की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 24 जुलाई को 6919 रुपये पर आ गई है।

इस आर्टिकल में सोना और चांदी की कीमत को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं, यहां हम बजट से पहले यानी 22 जुलाई, बजट पेश होने वाले दिन 23 जुलाई और बजट के बाद 24 जुलाई को सोना-चांदी की कीमत बता रहे हैं-

24 जुलाई को गोल्ड ज्वेलरी रेट

  • 24 KT: 69190 रुपये
  • 22 KT: 67530 रुपये
  • 20 KT: 61580 रुपये
  • 18 KT: 56050 रुपये
  • 14 KT: 44630 रुपये

23 जुलाई को गोल्ड ज्वेलरी रेट

  • 24 KT: 73218 रुपये
  • 22 KT: 72925 रुपये
  • 20 KT: 67068 रुपये
  • 18 KT: 54914 रुपये
  • 14 KT: 42833 रुपये

22 जुलाई को गोल्ड ज्वेलरी रेट

  • 24 KT: 73240 रुपये
  • 22 KT: 72947 रुपये
  • 20 KT: 67088 रुपये
  • 18 KT: 54930 रुपये
  • 14 KT: 42845 रुपये

बजट से पहले और बाद के बाद इतना घटा सोने का दाम

  • 24 KT: 4050 रुपये
  • 22 KT: 5417 रुपये
  • 20 KT: 5508 रुपये

चांदी की कीमत कितने रुपये घटी

बजट से पहले यानी 22 जुलाई को चांदी की कीमत 88983 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं, बजट के बाद यानी 24 जुलाई को चांदी की यही कीमत घटकर 84919 रुपये हो गई। चांदी की कीमत में 4064 रुपये की कमी आई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com