लखनऊ: मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार की रात तिलक समारोह में गयी एक बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने से एक युवक अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया और फिर उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची के शोर मचाने पर लोगों ने किसी तरह आरोपी को पकड़ लिया और उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

सीओ मलिहाबाद रोहित सहजवान ने बताया कि मलिहाबाद के एक गांव में शुक्रवार की रात तिलक समारोह था। समारोह में डीजे की व्यवस्था की गयी थी। गांव में रहने वाली एक सात साल की बच्ची भी परिवार वालों के साथ समारोह में शामिल होने के लिए गयी थी। बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे गांव के रहने वाले मुन्ना ने किशोरी को 10 रुपये देकर टॉफी की लालच दी। मासूम बच्ची भी आरोपी की बात में आ गयी और फिर आरोपी बच्ची को अपने साथ कुछ दूरी पर ले गया और उसके साथ दुराचार किया। बच्ची ने शोर मचा दिया। शोर होते ही वहां मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे तो मंजर देख सन्न रह गये। आरोपी लोगों को देख भागने लगा तो गांव वालों ने उसको पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद मलिहाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुन्ना के खिलाफ दुराचार व पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मलिहाबाद पुलिस ने पीडि़त बच्ची का मेडिकल भी कराया। गांव के लोगों का आरोप है कि मुन्ना शराबी है और पहले भी गांव की महिलाओं के साथ वह छेडख़ानी कर चुका है। लोगों ने हमेशा उसकी इन हरकतों को नज़र अंदाज किया और यही वजह रही कि मुन्ना की हिम्मत बढ़ गयी और शुक्रवार की रात उसने बच्ची के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features