हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज की हालिया फिल्म ‘मिशन: इंपासिबल-फॉलआउट’ को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने अपने नाम शानदार कमाई भी की है. लेकिन इसी बीच ‘मिशन: इंपासिबल-फॉलआउट’ के सिर पर खतरों के काले घने बदल मंडराते हुए नजर आ रहें हैं. दरअसल हाल ही में इस फिल्म पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी ने आपत्ति जताई है. प्रसून जोशी ने इस फिल्म के एक सीन को हटाने या उसमे सुधार करने को कहा है.
दरअसल, फिल्म ‘मिशन: इंपासिबल-फॉलआउट’ में कश्मीर का नक्शा दिखाया गया है और प्रसून जोशी का कहना है कि, फिल्म में जम्मू-कश्मीर की सीमा को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि, फिल्म में सुधार करो या फिर उस सीन को हटाओ क्योंकि भारतीय सीमा की अखंडता से कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है.
मंगलवार रात हुए भाषण में प्रसून जोशी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘मिशन: इंपॉसिबल 6’ के मेकर्स को ये सलाह दी है कि फिल्म में जो जम्मू-कश्मीर का नक्शा दिखाया गया है वो नक्शा राज्य की सीमाओं का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता है और इसलिए या तो उस नक़्शे में सुधार किया जाए और या फिर उस सीन को ही हटाया जाए. प्रसून ने आगे कहा कि, ‘किसी के मनोरंजन के लिए देश की सीमा की अखंडता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features