ट्यूनीशिया के पूर्वी तट के पास नौका पलटने से 48 प्रवासी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 67 लोगों को कोस्ट गार्ड ने डूबने से बचा लिया। सभी ट्यूनीशिया के रास्ते यूरोप जाने की फिराक में थे। रविवार को बीबीसी ने यह रिपोर्ट जारी की है। जब से लीबिया सरकार ने मानव तस्करों के खिलाफ सख्ती की है, तब से अवैध रूप से प्रवासी ट्यूनीशिया के समुद्री मार्ग के रास्ते यूरोप में प्रवेश कर रहे हैं। पिछले एक साल में इस तरह की घुसपैठ में तेजी आई है।
ट्यूनीशिया के गृह मंत्री ने बताया कि 90 लोगों की क्षमता वाली नौका में करीब 180 लोग सवार थे जिसमें सौ ट्यूनीशियाई नागरिक थे। यह हादसा केर्केनाह द्वीपसमूह से करीब आठ किलोमीटर दूर हुआ। रविवार देर रात राहत और बचाव कार्य रोक दिया गया। लेकिन सोमवार तड़के इसे दोबारा शुरू किया गया। हादसे में बचे एक व्यक्ति ने बताया कि डूबती नौका और अपनी गिरफ्तारी के डर से कैप्टन बोट छोड़कर भाग गया। हमने नौका में पानी भरने से रोकने की कोशिश की। लेकिन हम विफल रहे। हम नौका में सुबह पांच बजे तक किसी तरह बच सके। बाकी लोग डूब गए और जो बचे वह भाग गए।